टिहरी-गढ़वाल
अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
17 जनवरी, ऋषिकेश।
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमे एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया है।
मामला संज्ञान में आते ही थाना मुनिकीरेती वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज गुंसाई ग्राम जमोला घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर एम्स ऋषिकेश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने थाने में सूचना दी कि ग्राम जमोला में उसके पिता ज्ञान सिंह की धारदार हथियार से हत्या हुई है। मामले की गंभीरता देखते हुए मुनिकीरेती पुलिस को तत्काल घटनास्थल रवाना किया गया। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
वहीं, मृतक के पुत्र दिनेश सिंह ने अपने चाचा गोविंद सिंह के खिलाफ अपने पिता की हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसके आधार पर बीती शाम आरोपी गोविन्द सिंह को तपोवन से गिरफ़्तार किया गया है।
आरोपी के पास से बसुली, लकड़ी के फट्टे और अभियुक्त के कपड़े बरामद किए गए है।
आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।