अल्मोड़ाउत्तराखंड

अल्मोड़ा सड़क हादसा, 36 लोगों की मौत

अल्मोड़ा।

रामनगर स्टेट हाइवे पर यात्रियों से भरी निजी ऑपरेटर की एक बस अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। भीषण हादसे में अब तक 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल 03 यात्रियों को हेली एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। 01 यात्री का उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि 15 को रामनगर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के 02 एआरटीओ प्रवर्तन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दूसरी तरफ हादसे की मजिस्ट्रेटी और तकनीकी जांच कराई जा रही है। राजयपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.) व मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये और घायलों को 01-01 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश जारी किए।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 07 बजे गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट की बस पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के बारातकिनाथ क्षेत्र से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। करीब 08 बजे कुमाऊं मंडल के सल्ट थाना (जिला अल्मोड़ा) अंतर्गत मार्चुला क्षेत्र में ग्राम पंचायत सारूढ़ ज्यूखड़ाचौड़ा बैंड के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची सल्ट पुलिस, एसडीआरफ और रानीखेत दमकल की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बस चालक समेत 43 सीट पर पास थी, जबकि उसमें 55 लोग सवार थे। बाकी कोई अन्य तकनीकी खामी सामने नहीं आई है। इस हादसे में भी आसपास के ग्रामीण प्रथम रेस्पॉन्डर साबित हुए। उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया था। सरकारी मशीनरी के साथ भी ग्रामीण मोर्चे पर डटे रहे। बस में फंसे घायलों और मृतकों के शव को तत्परता के साथ खाई से सड़क तक पहुंचाया गया। कई यात्री बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस के भीतर फंसे थे। बस के उस हिस्से को काटकर उन्हें बाहर निकाला जा सका।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वह दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि घायलों के उपचार में किसी तरह की कमी न होने दी जाए। साथ ही हादसे के लिए जिम्मेदार जो भी नाम सामने आ रहे हैं, उन पर पर सख्त कार्रवाई की जाए।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला क्षेत्र में भीषण बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद राहुल गांधी सहित तमाम लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button