
लोकेशन: ऋषिकेश
कावड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसएसपी पौड़ी ने यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, निरीक्षण के बाद स्थानीय व्यापारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, व्यापारियों से लिए सुझाव, विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।
आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर डीएम पौड़ी गढ़वाल स्वाति सिंह भदोरिया और एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह का आज पूरे दिन बिजी शेड्यूल रहा।
डीएम और एसएसपी ने पहले कांवड़ यात्रा क्षेत्र में पहुंचकर पैदल यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उसके बाद लक्ष्मण झूला स्थित डीएम कार्यालय में बिजली पानी, साफ सफाई, फॉरेस्ट आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति सिंह ने स्थानीय व्यापारियों से कावड़ मेले में समस्याओं को लेकर सुझाव लिए। साथ अन्य विभाग के आला अधिकारियों को बिजली पानी साफ सफाई पार्किंग जैसी तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
वहीं, एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली है। करीब 1000 से जवान कांवड़ यात्रा के दौरान तैनात किए जाएंगे।



