अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए एसपी देहात ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक
पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने आपस मे साझा किए सुझाव

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
नशा तस्करों पर पुलिस की नजर, जनप्रतिनिधि के साथ एसपी देहात लोकजीत सिंह ने की बैठक।
ऋषिकेश व अन्य आसपास के क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से पांव पसार रहे अवैध शराब के काले कारोबार मे लिप्त तस्करो पर अंकुश लगाने के लिए एसपी देहात लोकजीत सिंह ने आज ऋषिकेश के नगर निगम सभागार मे जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक की। जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए अपने सुझाव पुलिस से साझा किये। भविष्य में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार पुलिस अभियान चला कर नशे तस्करों पर शिकंजा कस रही है।

एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि ऋषिकेश में बढ़ते अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा कई शिकायतें और सुझाव मिले है। जिन पर विचार कर पुलिस जल्द ही नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का काम करेगी। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने का भी पूरा प्रयास किया जायेगा।



