रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
ऋषिकेश के आईएसबीटी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बस मालिक का शव मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
ऋषिकेश के आईएसबीटी बस अड्डे परिसर में एक बस मालिक का शव मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं स्थानीय लोगों से भी मामले में पूछताछ जारी है। बता दें कि सुबह तड़के नगर निगम के कर्मचारी को सफाई के दौरान एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। निगम कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामलें में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक की पहचान भरत सिंह भंडारी पुत्र दीपक सिंह भंडारी निवासी ग्राम भेटुला लमगांव टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है
एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि 112 की सूचना पर जानकारी मिली कि आईएसबीटी परिसर में एक शव मिला है। सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।