आगामी राफ्टिंग सीज़न के मद्देनजर मुनिकीरेती थाना प्रभारी ने ली बैठक, जारी की गाईडलाइन
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
गंगा का जलस्तर सामान्य रहा तो 20 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय नज़र आ रहा है। पुलिस प्रशासन ने राफ्टिंग व्यवसाययों और होटल संचालकों को गाईडलाइन जारी कर हिदायत दी है।
एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में मुनिकीरेती थाने में होटल संचालकों, होटल स्वामियों और राफ्टिंग व्यवसायियों के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के होटल स्वामियों और संचालकों तथा राफ्टिंग संचालकों को थाना क्षेत्र के समस्त होटल संचालकों और स्वामियों को अपने होटल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, होटल में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कराना, होटल में आने वाले गेस्ट की विजिटर रजिस्टर में पूर्ण प्रविष्टियां अंकित करना, होटल में आने वाले विदेशियों की सूचना (form C) समय से स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस थाना को दिए जाना, होटल संचालकों को होटल में मादक पदार्थों का सेवन व अवैध गतिविधि पर रोक, थाना क्षेत्र के किसी होटल में कोई घटना घटित होने पर सूचना तत्काल थाने पर देना, थाना क्षेत्र के समस्त राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट की सूची और कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराया जाना और राफ्टिंग गाइड और हेल्पर का शत प्रतिशत सत्यापन कराना, राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट संचालन के समय गाइडों और हेल्परों को मादक द्रव्यों का सेवन न किए जाना, राफ्टिंग संचालन में संचालकों को प्रशिक्षित गाइड व हेल्पर को रखना, राफ्ट संचालकों को स्टार्टिंग पॉइंट, एंडिंग पॉइंट से राफ्ट का संचालन करना, निर्माणधीन होटल में कार्यरत ठेकेदार, मजदूरों का सत्यापन कराने की हिदायत दी गयी।
वहीं, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने साफ कर दिया कि पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश और गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। पालन न करने वाले व्यक्ति और संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक योगेश पांडेय सहित राफ्टिंग व्यावसायिक और होटल संचालक शामिल रहे।