एसडीएम अनिल चन्याल ने किया पौधारोपण।

यमकेश्वर क्षेत्र में हरेला पर्व के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपजिलाधिकारी अनिल चायल ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की दिशा में जनभागीदारी को आवश्यक बताया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि हरेला पर्व सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और उसे संरक्षित करने का संकल्प है। उन्होंने कहां की इस वर्ष 91 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है और जो पिछले वर्ष वृक्षारोपण किए गए थे उनका निरीक्षण भी किया गया जिसमें से 95 प्रतिशत वृक्ष सुरक्षित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से भी अपील की हरेला के पावन अवसर पर एक वृक्ष अपने मां के नाम जरूर लगाए।इस पर्व पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और हर पौधे को संतान की तरह पालें।कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने वृक्षों की देखभाल और नियमित निरीक्षण का संकल्प लिया। हरेला पर्व पर आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम जन जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।



