एस टी पी प्लांटों का निरीक्षण कर जांची गुणवत्ता

ऋषिकेश नगर निगम में अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात चंद्रेश्वर नगर और लक्कड़घाट स्थित एसटीपी प्लांटों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राज्य स्तरीय पेयजल संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य एवं अन्य गणमान्यों के द्वारा किया गया।
इस निरीक्षण एस टी पी प्लांटों की कार्यक्षमता और गुणवत्ता को जांच कर संबंधित अधिकारियों को उसमें सुधार के निर्देश भी दिए गए। दिनेश आर्य ने बताया कि पेयजल हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण संसाधन है अतः इसका स्वच्छ एवं पर्याप्त होना हमारी जिम्मेदारी है।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि एस टी पी प्लांटों का निरीक्षण काफी आवश्यक है इससे उनकी कार्यक्षमता का सही अनुमान लगाया जा सकता है एवं जनता को स्वच्छ पेयजल हेतु ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
निरीक्षण में सुरेंद्र मोघा, उपाध्यक्ष पशु कल्याण बोर्ड, शम्भु पासवान महापौर ऋषिकेश, प्रतीक कालिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा, दीपक धमीजा जिला महामंत्री, मनोज ध्यानी मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश आदि मौजूद रहे।



