रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारियों के हित में रीजनल हेड मनोहर सिंह ने ज्ञापन देते हुए अपने कर्मचारियों के हित के बारे में बताया कार्यालय क्षेत्र में देहरादून AIUBOF और AIUBEA जनरल सेक्रेटरी द्वारा और सभी कर्मचारी के साथ सोपा गया।
एआईयूबोफ़ के रीजनल सेक्रेटरी अनिल बिष्ट AIUBEA रीजनल सेक्रेटरी बीके ओझा और इसके बाद दोनों यूनिट ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया राधा पैलेस में किया और 27 सितंबर को हड़ताल का ऐलान किया इतनी जोरदार बारिश के बाद भी कर्मचारी मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें शामिल अखिलेश चौधरी मयंक गुप्ता अभिषेक राणा श्यामलाल आकांक्षा गॉड नवीन कुमार बृजेश कुमार भास्कर पोखरियाल संजय तोमर बृजेश राणा मोहित कुमार रुचिका सोहेल आशा शिवानी आदि साथी उपस्थित थे।