काँवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
एसएसपी देहरादून ने ली बैठक, तो एसएसपी पौड़ी ने किया मौका मुआयना
22 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर देहरादून टिहरी और पौड़ी पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज एसएसपी देहरादून ने ऋषिकेश में कावड़ यात्रा को लेकर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।
सदियों से चली आ रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आज ऋषिकेश नगर निगम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तीन जिलों टिहरी, पौड़ी और देहरादून के अधिकारी शामिल रहे। बता दे कि 22 जुलाई से सावन की कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, जिस में बड़ी संख्या में देश भर से शिव भक्त कावड़ लेकर नीलकंठ महादेव पर जलाभिषेक के लिए आयेगे, ऐसे में ऋषिकेश में कावड़ियों का भारी दबाव देखने को मिलता है ट्रैफिक एवम कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए देहरादून के एसएसपी अजय कुमार ने ऋषिकेश पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार समस्त स्कूलों की तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी करने का निर्णय लिया है। भीड़भाड़ में बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है।
उधर, एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड मेले के को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जयजा लिया।
एसएसपी ने थाना लक्ष्मझूला के कांवड़ मेला क्षेत्र के नीलकण्ठ मन्दिर, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग और अन्य पार्किग स्थलों, पीपलकोटी, गरूड़चट्टी, बांगखाला तिराहा, जानकी पुल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पौड़ी पुलिस की ओर से काँवड़ मेले को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। वहीं, निरीक्षण में जो कमी पाई गई है उन्हें तत्काल दूर करने के लिए प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी को निर्देशित किया गया है।