नारी को दून पुलिस ने भेजा नोटिस

देहरादून।
एक रिपोर्ट में देहरादून शहर को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित बताया गया। जिसके बाद दून पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जाँच शुरू की है।
एसएसपी देहरादून का कहना है कि विगत दिनों एक निजी सर्वे कम्पनी ने NARI-2025 शीर्षक के साथ एक सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में सम्मिलित किया गया है। राज्य महिला आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उक्त सर्वेक्षण न तो राष्ट्रीय महिला आयोग अथवा राज्य महिला आयोग द्वारा कराया गया है, और न ही किसी अन्य सरकारी सर्वेक्षण संस्थान द्वारा किया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा भी उक्त सम्बन्ध में आयोग स्तर से किसी भी प्रकार का सर्वेक्षण कराये जाने का खंडन किया गया है। साथ ही उक्त रिर्पोट को निजी सर्वे कम्पनी द्वारा स्वंतत्र रूप से तैयार किया जाना बताया गया है। हम सर्वेक्षण के निष्कर्षों का सम्मान करते हैं, लेकिन नीतिगत निर्णयों के लिये यह आवश्यक है कि सर्वे की पद्धति मजबूत हो।



