केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू

तमाम राहत और बचाव कार्य के जरिए आज से केदारनाथ धाम के लिए एक बार फिर से हेली सेवा सुचारु कर दी गई है.
राज्य सरकार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को टिकट में 25 प्रतिशत की छूट देने जा रही है इसके अलावा केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम भी किया जा रहा है। और जल्द ही पैदल मार्ग भी सुचारू कर लिया जाएगा जिससे तमाम पर्यटक पैदल मार्ग से यात्रा कर पाएंगे….!!!
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं रुद्रप्रयाग के प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सचिव आपदा का कहना है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। एसडीआरएफ,एनडीआरएफ और सेना ने रेसयू ऑपरेशन पूरा कर लिया।
*बाइट — विनोद कुमार सुमन , सचिव आपदा*



