खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल भी डूबा

ऋषिकेश।
ऋषिकेश में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, सहायक नदिया भी उफान पर, त्रिवेणी घाट का आरती स्थल और पार्किंग सही अन्य कई घाट आए गंगा के चपेट में, गली मोहल्लों में भी घुसा पानी, प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को किया जा रहा अलर्ट।
पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर ऋषिकेश गंगा और उसकी सहायक नदियों में साफ देखने को मिल रहा है। गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
केंद्रीय जल आयोग के द्वारा अपनी विभिन्न चौकियां के माध्यम से गंगा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है। हालांकि टिहरी, पौड़ी और देहरादून पुलिस और प्रशासन के द्वारा गंगा के तट पर बसे लोगों को निरंतर चेतावनी जारी की जा रही है। जल पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय पुलिस की ओर से क्षेत्र में निरंतर मुनादी कराई जा रही है।
ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही ऋषिकेश गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा, खाराश्रोत सहित अन्य नदियों का जलस्तर अत्यधिक बढ गया है। पुलिस प्रशासन के मुताबिक ऋषिकेश में गंगा नदी त्रिवेणी घाट पर डेंजर लेवल से ऊपर बह रही है, जल स्तर में लगातार बढोतरी भी दर्ज की जा रही है।



