
उत्तरकाशी।
गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए विधिविधान के साथ अन्नकूट पर्व पर पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनिट पर छह माह के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं यमुनोत्री धाम मंदिर के कपाट गुरुवार 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए भैयादूज पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
धार्मिक परम्परानुसार अन्नकूट पर् गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट पूर्वाह्न 11 बजकर 36 मिनट पर बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने पर गंगोत्री धाम से गंगा जी की उत्सव मूर्ति को डोली में बिठाकर मुखवा गाँव लाया जायेगा। जहाँ गंगा जी की उत्सव प्रतिमा गंगा मंदिर में शीतकाल में विराजमान रहेंगी। इससे पूर्व आज मां गंगा की विग्रह डोली मुखबा से तीन किमी पहले मार्केण्डेय के अन्नपूर्णा मंदिर में रात्री विश्राम करेगी। उसके बाद भैयादूज पर बृहस्पतिवार को मुखबा में 6 माह के लिए विराजमान होगी। श्रद्धालुजन शीतकाल में मुखवा के गंगा मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।



