चंद्रभागा पुल पर तलवार लहराते दिखे सिख पर्यटक, एक युवती भी हुई घायल

ऋषिकेश में देर शाम पर्यटक की कार में टक्कर पर पर्यटक ने दूसरी कार सवार पर किया हमला
तलवार निकाल कर लहराते हुए दूसरी कार की खिड़की तोड़ी, तलवार से घायल हुई एक लड़की, सिर पर आई चोट, पुलिस का कहना है नंबर के आधार पर पर्यटक की खोज की जाएगी।
ऋषिकेश में चंद्रमा का पुल के पास एक सिख पर्यटक ने तलवार लहराकर देर शाम उत्पाद मचा दिया तलवार की चपेट में आने से एक लड़की भी घायल हुई है। जिसको पांच टांके लगाए गए हैं। नाराज सिख पर्यटक ने कार से उतरकर हाथ में तलवार लेकर उत्पाद मचा दिया। सिख पर्यटक ने दूसरी कार का शीशा तोड़ दिया और इस दौरान दूसरी कार में बैठे लोग भाग गए। एक लड़की तलवार लहराने के कारण घायल हो गई। बताया जा रहा है की लड़की को पांच टांके लगाए गए हैं।कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है ।कार के नंबर के आधार पर पर्यटक की तलाश की जा रही है।



