दशहरा पर्व को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
दशहरा पर्व को लेकर पुलिस का रूट प्लान जारी, मेला क्षेत्र में चौपहिया वाहन पूरी तरह रहेंगे प्रतिबंधित, एसपी लोकजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ।
एंकर: ऋषिकेश में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दशहरा पर्व को लेकर पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है।
बता दे की ऋषिकेश में अलग-अलग स्थानों पर पुतला दहन किया जाता है। जिसको लेकर एसपी लोकजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रैफिक रूट प्लान जारी कर दिया है। एसपी लोकजित सिंह ने दशहरा पर्व के दौरान जाम नहीं लगने और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही क्षेत्र में पुतला दहन का मुख्य स्थान घाट चौक से त्रिवेणी घाट तक पूरे क्षेत्र को जीरो जॉन घोषित किया गया है।
वहीं, हेवी लोडिंग वाहनों को श्यामपुर बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा।
इस दौरान एसपी लोकज़ित ने सभी शहरवासीयों से सकुशल मेला संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।



