उत्तराखंड
जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद
देहरादून।
देहरादून में जाम की समस्या से आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। त्योहारी सीजन में तो जाम की और भी स्थिति भयावह हो गई है। सड़कों पर जाम के कारण गाड़ियां रेंगते हुए चलती हैं।लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए आरटीओ के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है जिनसे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके अंतर्गत ऐसे वाहनों का चालान भी किया जा रहा है। देहरादून आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, रुड़की में कई टीमें लगी हुई हैं। इसके अंतर्गत अभी तक देहरादून में 60 ई-रिक्शा को सीज किया गया है और 180 ई-रिक्शा का चालान किया गया है।