हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था ऋषिकेश से रवाना

ऋषिकेश।
हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था ऋषिकेश से रवाना, राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य नेताओं ओर संतों ने हरि झंडी दिखाकर किया जत्थे को रवाना, 25 मई को खुल रहे हैं हेमकुंड साहिब के कपाट।
सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का आज ऋषिकेश से शुभारंभ हो गया है। पंच प्यारों की अगुवाई में उत्तराखंड के गवर्नर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने पहले जत्थे को ऋषिकेश से रवाना किया। बड़ी संख्या में देश विदेश से सिख श्रद्धालु यात्रा के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं में भी यात्रा को लेकर खास उत्साह देखेने को मिला। गवर्नर गुरमीत सिंह ने संगत का स्वागत करते हुए कहा कि सारी तैयारियां पूरी है सेना के जवान बर्फ हटा कर मार्ग ठीक कर दिया हैं , उत्तराखंड में सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड सरकार स्वागत करती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हेमकुंड यात्रा को लेकर उत्तराखंड में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बाइट: श्रद्धालु
बाई: श्रद्धालु



