धूमधाम से मनाया महामंडलेश्वर दया रामदास का जन्मोत्सव
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
धूमधाम से मनाया महामंडलेश्वर दया रामदास का जन्मोत्सव, देशभर के साधु संतों ने किया प्रतिभाग, सांसद साक्षी महाराज, वित्त मंत्री व निवर्तमान मेयर ने दी शुभकामनाएं, गौ, गंगा, पर्यावरण एवं सनातन के संरक्षण का दिया संदेश,
श्रीराम तपस्थली आश्रम में 50वां स्वर्ण दीक्षांत समारोह एवं महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज का 71वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें देशभर के साधु, संतो, महंतो एवं महामंडलेश्वरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल एवं निवर्तमान मेयर अनिता मंमगाई ने महामंडलेश्वर दयाराम दास को पुष्पगुच्छ देकर जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। वहीं, अखिल भारतीय सीताराम परिवार के सदस्यों ने आश्रम के महंत दयाराम दास महाराज को चारधाम की तस्वीर भेंट की। साथ ही महिला कीर्तन मंडली ने भगवान के गीत भी गुनगुनाए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने लोगो को गौ, गंगा, पर्यावरण एवं सनातन के संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उत्तराखंड की सरकार से महाराष्ट्र की तर्ज पर गाय माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की मांग की।