ऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरें
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की भाजपा उम्मीदवार हिमानी राणा ने किया जनसंपर्क, कहा लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की भाजपा उम्मीदवार हिमानी राणा ने किया जनसंपर्क, कहा लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की भाजपा उम्मीदवार हिमानी राणा ने आज क्षेत्र में प्रभावी जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। और भविष्य में क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वार्डों में बेहतर सफाई, जल आपूर्ति और सड़कों की मरम्मत जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का वादा करते हुए उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की।
हिमानी ने कहा हमारी ताकत हमारी क्षेत्र की जनता से है उनका विश्वास और समर्थन हमें न केवल चुनौतियों का सामना करने की ऊर्जा देता है, बल्कि हमें और अधिक जिम्मेदारी से काम करने की प्रेरणा भी देता है। हिमानी के साथ इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में समर्थक भी मौजूद और और क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में हिमानी ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। जिससे साफ नज़र आता है कि इस बार जनता अन्य दलों को नकारते हुए स्वर्गाश्रम जौंक में कमल का फूल खिलने का काम जरूर करेगी।