नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड संगठन की पहल, लोगों की मदद को रैली में शामिल हुई 25 मेडिकल ऑफिसर्स की टीम
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड संगठन की पहल, भू कानून और मूल निवास महारैली में शामिल हुए 25 डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट, लोगों की स्वास्थ्य संबधी की मदद, इमरजेंसी को रैली में 6 एम्बुलेंस भी लगाई गई।
बीते रविवार को भू कानून और मूल निवास को लेकर ऋषिकेह में हज़ारों लोगों ने हुंकार भरी। जिसमें नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड संगठन के डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, एक्सपर्ट्स सहित 25 ल9गों की टीम शामिल हुई। संगठन के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने बताया कि हम कई आंदोलन और रैलियों में शामिल होते है जहां अक्सर देखा जाता है कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर हमारी टीम ने विचार विमर्श किया और रिषिकेश में भू कानून और मूलनिवास को लेकर निकाली गयी रैली में हमारे संगठन के डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी, क्रिटिकल केअर एक्सपर्ट और फार्मासिस्ट सहित कुल 25 लोगों की टीम लोगो की मदद के लिये आगे आयी। साथ ही इमरजेंसी के लिए रैली के दौरान 5 से 6 एम्बुलेंस को भी लगाया गया था। जिससे किसी को कोई दिक्कत हो तो तुरंत उसका इलाज हो सके।
महासंघ के सदस्य नवल पुंडीर ने बताया कि रैली में कई लोगों को चक्कर और बेहोशी जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा। ऐसे लोगो की हमारी टीम द्वारा हर संभव मदद की गई है।