“नशा निरोधक समिति” को लेकर एसपी देहात ने ली बैठक
ऋषिकेश: एसपी देहात लोकजीत सिंह ने नशा निरोधक समिति के सम्बन्ध में आज ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश में प्रभारी निरीक्षक ओर उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में नशा निरोधक समिति में किस प्रकार के लोगों को शामिल किया जाना है। उसको लेकर चर्चा की गई।
एसपी देहात देहरादून लोकजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी द्वारा नशा निरोधक समिति का गठन किया है। समिति में किन किन लोगों को शामिल करना है उसको लेकर आज एक बैठक की गई है। बताया कि नशा निरोधक समिति के तहत ऋषिकेश में तीन समितियां बनाई जाएगी। प्रत्येक समिति में 20 से 25 लोगों को शामिल किया जाएगा। समिति में मुख्य तौर पर सामाजिक संगठन, स्वतंत्र लोग, निष्पक्ष लोग, विद्यार्थी और महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
बैठक में कोतवाल ऋषिकेश राजेन्द्र सिंह खोलिया, उपनिरीक्षक विनोद, एम्स चौकी प्रभारी चिंतामणि आदि शामिल रहे।