नाबालिग से दुष्कर्म मामले में होटल संचालक गिरफ्तार

ऋषिकेश/मुनिकीरेती
थाना मुनिकीरेती पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि थाना मुनि की रेती में एक युवक ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने व अपहरण के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की। पुलिस ने ऋषिकेश और मुनि की रेती में करीब 350 से अधिक होटलों और 120 कैमरों को भी चेक किया। गया। इस दौरान सात अगस्त को करीब 11 बजे नाबालिक बालिका को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल के पीछे बैठाकर ले जाना सीसीटीवी कमरे में दिखाई दिया। सीसीटीवी के आधार पर मोटरसाइकिल का नंबर UK 14G 2955 भी प्रकाश में आया। जिसके आधार पर आरोपी के बारे में आसपास पूछताछ की गई पूछताछ में पता लगा की आरोपी रविंद्र मिश्रा शिवाजीनगर ऋषिकेश में रहता है।जो अपने घर से लगातार फरार चल रहा है। मुनिकीरेती पुलिस ने नौ घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को कुष्ठ आश्रम रोड मुनि की रेती से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिक और मोटर साइकिल बरामद की गई। आरोपी को टिहरी अभिरक्षा खेल में भेज गया था।
मामले की जांच में अब खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र के होटल डिवाइन रेजिडेंसी में कमरे को दुष्कर्म हेतु किराए पर लिया गया। जिसमें अभियुक्त द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई। घटना से सीसीटीवी फुटेज तथा विजिटर रजिस्टर का अवलोकन से पाया गया कि अभियुक्त द्वारा नाबालिक की आईडी प्रस्तुत न कर स्वयं की आईडी होटल संचालक अंकुश यादव पुत्र मथुरा यादव को दी गई और पीड़िता को डरा धमकाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना होने के उपरांत होटल संचालक अंकुश यादव को साक्ष्यों के आधार पर कैलाश गेट क्षेत्र से आज गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, उनि किशन देवरानी, महिला उपनिरिक्षक दीपिका तिवारी, हेका सुरेंद्र पाल शामिल रहे।



