निरीक्षण के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पहुंचे योगनगरी रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट से जुड़ी तमाम जानकारी की हासिल, प्लेटफार्म पर ली चाय की चुस्की, ऑनलाइन किया पेमेंट।

ऋषिकेश।
रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का जायजा लेने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से रेल प्रोजेक्ट से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल की। प्रोजेक्ट के हो रहे कार्यों से संतुष्ट नज़र आये। रेल मंत्री ने प्लेटफार्म पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को परखने के लिए चाय पीने की इच्छा जताई। रेलवे मंत्री प्लेटफार्म पर ही चाय बेचने वाले के काउंटर पर पहुंचे और उन्होंने चाय का आनंद उठाया। चाय पीने के बाद उन्होंने चाय की तारीफ ही नहीं की बल्कि चार चाय के बदले 50 रूपए गूगल-पे के जरिए दुकानदार को दिए। गढ़वाल सीट से सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मैं भी चाय की चुस्की ली।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि आज करोड़ों लोग उत्तराखंड आना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को एक ऐसा अद्भुत प्रोजेक्ट दिया है जिस पर दुनिया भर के लोगों की नजर है। उन्होंने कहा कि दुनिया का ध्यान इस प्रोजेक्ट को लेकर यहां की संस्कृति विरासत, यहां की टनल, और इसमें प्रयोग हो रहे टेक्नोलॉजी सबको लेकर है। योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए।
बाईट: अश्वनी वैष्णव, रेल मंत्री भारत सरकार



