ऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा नीर वॉटर फॉल

टिहरी/ऋषिकेश।

जनपद टिहरी गढ़वाल, नरेंद्रनगर स्थित मुनि की रेती में जंगलों के बीच नीर गांव का नीर वॉटरफॉल चारधाम यात्रियों व अन्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। चारधाम यात्रा से लौट रहे यात्री नीर वॉटरफॉल प्राकृतिक स्रोत में डुबकी लगाकर गर्मी व अपनी यात्रा की थकान से निजात पा रहे हैं। साथ ही यात्री नीर वॉटरफॉल जैसे कई प्राकृतिक जल स्रोत वाले झरनों को स्वच्छ रखने का संदेश भी दे रहे हैं।

ऋषिकेश -बदरीनाथ हाईवे से करीब 2 किलोमीटर ऊपर नीर वॉटरफॉल या नीर झरना,मुनि की रेती, नरेंद्रनगर में स्थित है। जहां पर्यटक आसानी से पहुंचकर वन विभाग नरेंद्रनगर के पर्यटक चौकी से टिकट लेकर वाटरफॉल का आनंद ले सकते हैं।

जनपद टिहरी गढ़वाल की सीमा से लगा नीर वॉटरफॉल गर्मी में ऋषिकेश आने वाले तमाम पर्यटकों की पसंद है। लगातार बढ़ती लोकप्रियता में आने के बाद चार धाम  से वापस आ रहे यात्री भी इस पर्यटक स्थल का खूब आनंद ले रहे हैं। चार धाम यात्रा से वापस लौटे हरियाणा निवासी मुनेश ने बताया कि ऐसे प्राकृतिक जल स्रोत हम जैसे यात्रियों को बहुत लुभाते है। उन्होंने बताया कि हमें इन स्रोतों का आनंद भी लेना चाहिए साथ ही इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इनकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही मुनेश ने अन्य यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्री व पर्यटक इस खूबसूरत जगह का आनंद ले और सुंदरता से इस जगह को जीवित रखने में अपना योगदान दें।

इस पर्यटक स्थल पर शनिवार–रविवार इतनी भीड़ होती है कि गांव जाने वाले नीरगढ़ मोटर मार्ग में पर्यटकों की गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। पर्यटकों की भीड़ से स्थानीय दुकानदारों के चेहरों में अलग ही खुशी देखने को मिलती है। सड़क से 500 मीटर की पैदल दूरी पर स्थित नीर वॉटरफॉल में पर्यटकों की सुविधा के लिए खोली गई दुकाने स्थानीय लोगों के रोजगार का साधन है।

व्यू प्वाइंट – आंखों के सामने दिखता है शहर:

नीर वॉटरफॉल पहुंच रहे यात्री व पर्यटक थोड़ा पैदल चलकर क्यारकी व्यू प्वाइंट से ऋषिकेश स्थित मां गंगा के दर्शन का आनंद लेते हैं। साथ ही अपनी आंखों के सामने ऋषिकेश व गंगा की चमचमाती हुई सुंदरता को देख रहे हैं। तमाम पर्यटक शाम के वक्त क्यारकी व्यू प्वाइंट से डूबते हुए सूरज के अद्भुत दृश्य का आनंद लेते हैं और कई पर्यटक रात का इंतजार कर ऋषिकेश शहर की चमचमाती रोशनी भरे दृश्य का नजारा देखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button