पहचान बदल कर व्यापारी की पत्नी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
समुदाय विशेष के एक युवक ने अपनी पहचान बदल कर व्यापारी की पत्नी से की छेड़छाड़, और मारने की धमकी, परिवार ने किया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ऋषिकेश में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। समुदाय विशेष के एक युवक ने अपनी पहचान बदलकर महिला से छेड़छाड़, चेटिंग और मारने तक कि धमकी दे डाली।रिषिकेश कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह खोलिया ने बताया कि बीती रात स्थानीय व्यापारी विशाल अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि मेरी पत्नी की 10-15 दिन पूर्व जिम में एक लडके से मुलाकात हुई जिसने अपना नाम शुभम बताया था। समुदाय विशेष का होने के बाद भी उसने अपना नाम शुभ बताकर मेरी पत्नी से चेट की। कुछ दिन बाद जब मेरी पत्नी ने फोन पर बात करने से मना किया तो उसने मेरी पत्नी के साथ छेडछाड, मारपीट व जान से मारने धमकी दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवक की पहचान शोएब खान उर्फ शोएब अहमद उर्फ शुभम निवासी आवास विकास रिषिकेश के रूप में हुई है। बता दी कि बीती रोज यह मामला इतना बढ़ गया था कि इस समुदाय विशेष के युवक को स्थानीय व्यापारियों ने जम कर धुनाई करते हुए पुलिस के सुपर्द कर दिया। आरोप है कि इस युवक ने अपना हिंदू नाम रखकर महिला के साथ चेटिंग छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी गयी है।
व्यापारियों का कहना है कि रिषिकेश में लव जिहाद जैसे मामलों को पनपने नही दिया जयगा।



