देहरादून

फर्जी कॉल सेन्टर का हुआ भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

देहरादून।

देहरादून की मित्र पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

इस बात को लेकर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस को गोपनीय माध्यम से राजपुर क्षेत्र के आईटी पार्क के पास स्थित सायनोटेक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने और उसके माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिस पर उनके द्वारा एसपी सिटी प्रमोद कुमार और सीओ मसूरी अनुज आर्य के अंतर्गत दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसे बीती देर रात अवैध कॉल सेंटर ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन पर दबिश दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मौके पर एक बड़े हॉल में लगभग 100 केबिन का एक कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। जहां पर अलग-अलग केबिन में बैठे युवक युवतियों द्वारा सिस्टम के माध्यम से कॉल अटेंड की जा रही थी, जो स्वयं को अंतरराष्ट्रीय एंटी हैकिंग विभाग का प्रतिनिधि बता कर लोगों से उनके कंप्यूटर सिस्टम से हैकिंग हटाने के नाम पर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। जिसमें कॉल सेंटर को संचालित कर रहे आठ लोगों को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनके द्वारा एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है जिसमें वे लोग USA और कनाडा के लोगों को टारगेट करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button