बंद पड़ी फैक्टरी से 9,331 पेटी शराब बरामद
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
पौड़ी जिले के सतपुली के पास विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत मलेठी स्थित श्रीराम एग्रीवेंचर शराब की फैक्ट्री लाइसेंस के कारण बंद होने के बावजूद शराब की तस्करी की सूचना पर निर्वाचन आयोग की एफएसटी टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
एफएसटी टीम के नेतृत्व में आबकारी विभाग के साथ फैक्ट्री में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान फैक्ट्री में 9,331 पेटी शराब पाई गई । लेकिन स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध न होने के कारण शराब में हुई लेन देन की गड़बड़ी का पता नहीं चल सका। इस पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जांच की निर्देश दिए हैं तो गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि यह शराब लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा रखी गई है जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सके।