एक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन
विकास के लिए सभी अधिकारी अपने प्रथम कार्यक्षेत्र को गोद ले

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
मुख्यमंत्री धामी ने आज सचिवालय के उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से कहा कि उन्होंने राज्य के जिस तहसील, पुलिस थाने, ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों से नौकरी की शुरूआत की है, उन्हें गोद लेकर उनके विकास में योगदान दें। अपनी नौकरी के शुरूआत के क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर जन समस्याओं का समाधान करें, सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करें।



