महिला से बदतमीज़ी और मारपीट करने के आरोप में योगेश डिमरी सहित चार पर मुकदमा दर्ज
पुलिस से अभद्र व्यवहार करने पर भी कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
महिला के घर मे घुसकर उससे बदतमीजी व मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने योगेश डिमरी सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सितंबर को एक महिला इंदिरानगर ऋषिकेश निवासी द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई कि योगेश डिमरी, सुरेन्द्र नेगी, अरविन्द, विरेन्द्र बिष्ट आदि द्वारा उनके घर में घुसकर उनके साथ गाली गलौच की गई। साथ ही जब वह कपड़े पहन रही थी तब उनके कंधे से तौलिया खिंची गई और जब वह बाथरूम में जाने लगी तो बाथरूम का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई। वहीं, जब महिला के पति व बेटे ने चारों आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई, मारपीट की गई। और घर में रखे सामान की तलाशी की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
उधर,
112 की सूचना पर इंद्रानगर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की व गली गलौज करने के मामले में चीता पुलिस द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 10 व्यक्तियों के नाम दर्ज व 50-60 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बता दे कि पुलिसकर्मियों द्वारा लिखित तहरीर दी गई की 112 की सूचना पर जब एक सितंबर को वह इंदिरा नगर गली नंबर दो में पहुंचे तो वहां करीब 50-60 व्यक्तियों की भीड़ द्वारा सुनील वालिया के घर पर पत्थरों लाठी डंडों से तोड़फोड़ की जा रही थी।
जब पुलिसकर्मियों द्वारा बीचबचाव करने की कोशिश की गई तो नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, सुरेंद्र नेगी, गौतम राणा, वीरेंद्र सहित अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों को वर्दी फाड़ने की धमकी दी। साथ ही गाली गलौच करने लगे। आगे जब पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझने का प्रयास किया तो उन पर हमलावर होकर धमकाने लगे कि तुम्हारे बस का कुछ नहीं है तुम यहां से चले जाओ वरना तुम्हारी वर्दी फाड़ दी जायेगी। तुम्हारी वर्दी फाड़कर तुम्हें नंगा करके भगाएंगे। जिस पर वहां मौजूद भीड़ भी हम लोगों को अपशब्दों के साथ धमकाने लगी और धक्का मुक्की करने लगे। कुछ लोग हमारे पीछे दौड़ते हुए आए जिसमें कांस्टेबल सोबिंदर के साथ मारपीट करते हुए नीचे गिरा दिया जिसमें सोबिन्दर को गुम चोट आई है।
चीता पुलिस की तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में 10 नाम दर्ज व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।



