पौड़ी-गढ़वाल
“मिशन मर्यादा” पौड़ी पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाने वालो की अब नही खेर, पौड़ी पुलिस ने “मिशन मर्यादा” के तहत अमर्यादित आचरण करने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही।
ऋषिकेश में धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों की मर्यादा भंग करने वालों की अब खेर नही है। पौड़ी पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने के लिए मिशन मर्यादा की शुरुआत की है। मिशन के तहत गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने और मर्यादा भंग करने वाले लोगों के खिलाफ पौड़ी पुलिस की और से कार्रवाई की जायेगी। जानकारी देते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण पहचान रखता है। जिस वजह से देश विदेश से काफी संख्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं यहां का रुख करते है। चारधाम यात्रा के दौरान भी थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गुलजार नज़र आता है। लेकिन कई बार इन स्थलों पर पर्यटक और अन्य लोग द्वारा यहां की शांति और मर्यादा भंग करते देखे जाते है। जिसके चलते धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये और पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने कब उद्देश्य से धार्मिक व पर्यटन स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी फैलाने वाले और मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
वहीं, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी के नेतृत्व में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार लोगों को मिशन के तहत जागरूक भी किया जा रहा है।



