नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 12 बाइक सीज, 62 का किया चालान
ऋषिकेश
मुनिकीरेती पुलिस ने नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। देर रात तक चले अभियान में 12 बाइक सीज और 62 वाहनों का चालान किया गया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने देर रात शराब पीकर वाहन चलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले, संदिग्ध व्यक्तियों और ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालो पर शिकंजा कसा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई। रात में औचक कार्रवाई से शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप की स्थिति रही।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 12 दुपहिया वाहन सीज और 62 चालान किए गए। साथ ही मौके पर 15500 संयोजन शुल्क वसूला गया। उक्त अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट किशन देवरानी, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकीपुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाईं, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत शामिल रहे।