कराटे के 100 से ज्यादा खिलाड़ी हुए सम्मानित

ऋषिकेश।
उत्तराखंड कराटे एकेडमी द्वारा देहरादून रोड स्थित एक निजी होटल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट टेस्ट में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 10 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषिकेश नगर निगम के महापौर सम्भू पासवान जी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नीलम बिजलवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, डा अक्षत गोयल, डी.बी.एस. रावत, डी.पी. रतूड़ी, मदन मोहन शर्मा, राजे नेगी, पार्षद सिमरन उप्पल, मीडिया प्रभारी किशन मोहन विश्वकर्मा जी ,नीरजा गोयल, अमित उप्पल और योगेश कलड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित गांधी ने कुशलतापूर्वक किया। उत्तराखंड कराटे एकेडमी के डायरेक्टर एवं कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सफलता खिलाड़ियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। मुख्य अतिथि सम्भू पासवान जी ने अपने संबोधन में कहा कि, “नगर निगम खिलाड़ियों के साथ हर कदम पर खड़ा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर होते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान और व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने भी खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कोच गुप्ता ने जानकारी दी कि इस बार 3 डिग्री ब्लैक बेल्ट पाने वालों में वरदान वर्मा और सागर ठाकुर, 2 डिग्री ब्लैक बेल्ट में सुमित कुमार, चिराग धमीजा, आकाश उनियाल और 1 डिग्री ब्लैक बेल्ट में अर्जुन थापा, कृतिका सेमवाल, संचित मालवा, सिमरन पांडे तथा आर्शिका जुयाल ने कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की। इसके अलावा 100 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न कलर बेल्ट – ब्राउन, पर्पल, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू और येलो बेल्ट पास करने पर बेल्ट प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण जाटव, लक्ष्मण साहनी, अनिकेत अवस्थी, ओशो समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। विशेष तौर पर डी.बी.पी.एस. रावत जी द्वारा दो प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों – आर.वी. कांसवाल और प्राची गेरा को 1,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।



