राफ्टिंग के है शौकीन तो पढ़िए ये खबर
मानसून की बारिश देर तक अपना असर दिखा रही है। जिसका असर अब ऋषिकेश की विश्व प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग पर भी साफ नजर आ रहा है, राफ्टिंग के शौकीन को अभी करना पड़ेगा इंतजार।
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के शौकीन विश्व भर के पर्यटक है, जो लहरों पर रोमांच की सवारी के लिए ऋषिकेश पहुंचेते है लेकिन इस बार राफ्टिंग के दीवानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, 1 सितंबर से शुरू होने वाले सीजन पर गंगा के बढ़े हुए जल स्तर ने ब्रेक लगा दिया है। मानसून की देरी ने पहाड़ों पर बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ा दिया है राफ्टिंग उद्योग की निगाहे जल स्तर पर बनी हुई है। बढ़ते जल स्तर ने गंगा में रिवर राफ्टिंग के सीजन की शुरुवात पर ब्रेक लगा दिया। सचिव गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति जशपाल चौहान ने बताया कि शासनादेश द्वारा एक सितंबर से राफ्टिंग विंटर सीजन की शुरुआत होनी होती है। लेकिन वो गंगा के जलस्तर पर आधारित होती है। इसी क्रम में हमारे द्वारा कुछ दिनों में गंगा जलस्तर का एक टेक्सकनिकल सर्वे कराया जयगा। और उसके आधार पर ही आगे राफ्टिंग से संबंधित निर्णय लिया जयगा।