
रामलीला दशहरा कमेटी ने रामलीला से जुड़े सभी कार्यक्रम किए रद्द, जानिए क्यों
रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता कर दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर जानकारी दी गई। कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष गोस्वामी के आकस्मिक निधन को देखते हुए इस बार कमेटी ने निर्णय लिया है कि रामलीला के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द किए जाएंगे। लेकिन कमेटी दशहरा पर्व को भव्य तरीके से मनाने का कार्य अवश्य करेगा।
बता दे कि रामलीला दशहरा कमेटी हर वर्ष दिव्य और भव्य रूप से रामलीला और दशहरा पर्व मनाती है लेकिन पूर्व अध्यक्ष के निधन के बाद इस बार रामलीला से जुड़े सभी कार्य रद्द कर दिए है। वहीं, सर्वसम्मति से कमेटी के नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदार हिन्दू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर को सौंपी गई है। और उनका कहना है नई जिम्मेदारी के साथ मै हर कदम पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। और अगले वर्ष से रामलीला और दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।



