उत्तराखंड
सहस्त्रधारा: कार में मिला महिला और पुरुष का शव, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून।
देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक कार में दो लोगों का शव बरामद किया गया। जिसमें से एक महिला व एक पुरुष का शव मिला।
राजपुर पुलिस द्वारा जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब तब मौत के कारण का पता नहीं चला है। मामले में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉडी के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने से मौत हुई है। कार के शीशे बंद करके अंदर दोनों सो गए थे। बताया कि बॉडी पर किसी प्रकार का कोई निशान या अन्य कोई संदिग्धता नहीं पाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो सामने आया है उससे कहा जा सकता है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। बाकी आगे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।



