उत्तराखंडपौड़ी-गढ़वाल
आत्महत्या मामले में परिजनों ने शव को कीर्तिनगर पुल पर रखकर दिया धरना

पौड़ी।
तलसारी गांव के 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह की आत्महत्या मामले में परिजनों ने शव को कीर्तिनगर पुल पर रखकर धरना दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपी हिमांशु चमोली को फांसी दी जाए, पैसे वापस लौटाए जाएं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो। शव रखे जाने से श्रीनगर-बिलकेदार मार्ग जाम हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और यूकेडी कार्यकर्ता जुटे। मृतक के भाई ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन परिजनों को समझाने में जुटा है।



