देहरादून
विजिलेंस टीम ने 75000 रूपए रिश्वत लेते जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर को किया गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की कारवाई के तहत बड़ा एक्शन हुआ है। असिस्टेंट कमिश्नर जी एस टी शशिकांत दुबे को 75000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक दुबे राजपुर रोड स्थित एक होटल व्यवसाई को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। उसका चालान करने से लेकर उसे कई प्रकार की धमकी दी जा रही थी। मिली शिकायत पर विजिलेंस ने जांच करते हुए मामले को सही पाया इसके बाद आज दुबे को उनके अपने ऑफिस से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक इनके ऑफिस रिकॉर्ड से लेकर घर की तलाशी भी लिए जाने की तैयारी चल रही है।