उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी-गढ़वाल
हादसा: टिहरी ताछिला के पास पलटी ITBP की बस, बस में सवार थे 39 जवान
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
टिहरी के ताछिला के पास अचानक एक हादसा हो गया। हादसे में ITBP की बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में ITBP के 39 जवान सवार थे।
वहीं, सूचना मिलने पर खाड़ी और NN से एम्बुलेंस रवाना की गई। हादसे में ITBP कुछ जवान घायल ह9 गए है। जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया जा रहा है।
07 घायल जवानों को फकोट एम्बुलेंस सीएचसी खाडी ला रही हैं व नरेन्द्रनगर एमबुलेंस रवाना है।
मार्ग सुचारू है। कुछ घायलों को मौके पर फस्टएड दिया जा रहा हैं। सभी सामान्य घायल हैं।