
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रदेश में ही रोजगार मिले इसके लिए प्रदेश सरकार वह हर संभव कदम उठाने की कोशिश कर रही है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके, और इसी क्रम में अब प्रदेश का पर्यटन विभाग युवाओं के लिए एक बड़ी स्कीम लेकर आया है इस स्कीम के तहत प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अगर पर्यटन के क्षेत्र में काम करना चाहता है तो उसको इसका लाभ मिलेगा पर्यटन सचिव सचिन कुर्बे ने बताया की विभाग द्वारा स्थानीय लोगों के लिए यह स्कीम लाई गई है, इस स्कीम के तहत जो भी व्यक्ति पर्यटन के क्षेत्र में काम करना चाहता है उसे 35 से 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.. यह सब्सिडी इस लिए दी जा रही है ताकि प्रदेश का आम आदमी अपना रोजगार शुरू कर सके।



