कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की टिप्पणी पर सिख समाज में भारी रोष

ऋषिकेश।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की एक टिप्पणी ने सिख समुदाय को नाराज कर दिया है, जिसके बाद समुदाय के लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।एक कार्यक्रम के दौरान हरक सिंह रावत ने कथित तौर पर “सरदार जी 12 बज गए” जैसी टिप्पणी की। हालाँकि, उन्होंने बाद में इसे महज़ मज़ाक बताया, लेकिन सिख समाज ने इसे गंभीर अपमान माना है। सिख समाज के सदस्यों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कोयल घाटी में हरक सिंह रावत का पुतला फूँका।समुदाय ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि हरक सिंह रावत ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं माँगी, तो वे एक उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।
आरोप: समुदाय का कहना है कि इस टिप्पणी ने पूरे सिख समाज को अपमानित किया है 12 बजे’ का ऐतिहासिक महत्व
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने टिप्पणी पर गहरा रोष व्यक्त किया 12 बजे का संदर्भ सिख समाज की वीरता, बलिदान और गौरवशाली इतिहास से जुड़ा है। यह किसी भी तरह से मज़ाक का विषय नहीं है।”
बेदी ने हरक सिंह रावत को इतिहास का अध्ययन करने की सलाह दी ताकि भविष्य में इस तरह की गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों से बचा जा सके।



