गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रा में सख्ती बरतने के दिये निर्देश
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
उत्तराखंड के चार धाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अब सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे की माने तो यात्रा में आने वाले हर श्रद्धालु का रजिस्ट्रेशन चैक कर पाना संभव नहीं है। गढ़वाल कमिश्नर ने कहा की यही कारण है कि जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन आगामी तारीखों में भी हुए हैं वह भी आज की तारीख में यात्रा करना चाहते हैं जिसकी वजह से धामों में श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने लगी है। गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा बल्कि अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं की यात्रा पर आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जाएं और जो जिस तारीख के हैं तो उन्हें इस तारीख में यात्रा करने दी जाय।
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि चारधाम यात्रा के शुरू होने के बाद रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना देखने को मिल रहा है। इस बात को लेकर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि आज सुबह जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम के लिए 15 हजार 455 यात्रियों ने प्रस्थान किया था और सुबह 10 बजे तक 4000 यात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन भी कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक 15,000 यात्री यमुनोत्री धाम में दर्शन कर लेंगे और इसी तरह आज सुबह गंगोत्री धाम में 3 हजार 902 यात्री, केदारनाथ धाम में 8 हजार 194 और बद्रीनाथ धाम में 4 हजार 518 यात्रियों ने अभी तक दर्शन कर लिया है।