उत्तराखंड
कावड़िये की मोटरसाइकिल में लगी आग, मची अफरा तफरी
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
ऋषिकेश से नीलकंठ कावड़ यात्रा अपने पूरे शबाब पर है। दूर दूर से कावड़िए जलाभिषेक के लिए नील कंठ महादेव मंदिर पहुंच रहे है।
ऐसे में दोपहर करीब एक बजे लक्ष्मण झूला रोड़ चन्द्रभागा पुल पर अचानक एक कांवड़िये की बाइक में आग लग गयी।
जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई। ट्रैफिक भी पूरी तरह बाधित रहा। स्थानीय ओर कांवड़ियों को समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश उत्तम रमोला ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि साइलेंसर के कारण बाइक में आग लगी थी। जिसे समय रहते बुझा दिया गया। आग लगने से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सिर्फ बाइक पूरी तरह जल गई है।