गरीब, असहाय लोगो की मदद में जुटी पौड़ी पुलिस
– रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
आम जनमानस की सेवा में जुटी पौड़ी पुलिस एक नई मिशाल पेश करती नज़र आ रही है। पौड़ी पुलिस गांव गांव जाकर बुजुर्ग व गरीब व्यक्तियों से मिलकर उनकी कुशलता पूछकर असहाय लोगों को राशन वितरित कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्ग दंपतियों व जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव सहायता करने को सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा थाने के दूरस्थ गांव में जाकर बुजुर्ग, गरीब व असहाय लोगों को राशन (आटा, चावल, तेल, मसाले आदि) वितरित किए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की मदद के लिये अपने मोबाइल नंबर भी बुजुर्गों को दिए गए। बता दे की पौड़ी पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर बुजुर्गों से कुशलता पूछने का अभियान लगातार जारी है।