उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें
स्वतंत्रता दिवस पर एसडीआरएफ के पांच जवान होंगे सम्मानित

ऋषिकेश।
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के मौके पर एसडीआरएफ के दो निरीक्षक और तीन आरक्षी को विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
15 अगस्त पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी
पुलिस महानिदेशक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ के दो निरीक्षक कवींद्र सजवाण, जगदंबा प्रसाद और तीन आरक्षी विपिन आर्य, मातबर सिंह, देवेंद्र सिंह को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल, एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने पांचों कार्मिकों को शुभकामनाएं दी।



