उत्तराखंडपौड़ी-गढ़वाल
चोरी की स्कूटी के साथ दो गिरफ्तार
रिपोर्ट: पिंकी कश्यप
वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पौड़ी पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार।
पौड़ी क्षेत्र में हो रहे अपराधों को लेकर पौड़ी पुलिस एक्शन में नज़र आ रही है। पौड़ी पुलिस चंद घण्टों में ही अपराधों की गुत्थी को सुलझाने में सफल हो रही है।
इसी कड़ी में नरेंद्र नगर के एक युवक ने अपनी स्कूटी चोरी के संबंध में लक्ष्मण झूला थाने में शिकायती पत्र दिया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश और प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। वाहन चैकिंग के दैरान मोर गिरी और निशांत को चोरी की स्कूटी के साथ भीम गोडा गोट बस्ती चीला से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायगी।