पौड़ी-गढ़वाल
एसएसपी पौड़ी ने 27 उपनिरीक्षकों के किये ट्रांसफर, उत्तम रमोला बने रामझूला चौकी प्रभारी
पौड़ी।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने थानों में समयावधि पूर्ण होने और बाहरी जनपदों से स्थांतरण पर आए उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर 27 उपनिरीक्षक का ट्रांसफर किया है। वही, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उत्तम रमोला को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रामझूला बनाया गया है।