ब्रेकिंग: उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, दोनों मंडल के आयुक्त सहित देहरादून, हरिद्वार के डीएम भी हटे, मिली नई जिम्मेदारी
उत्तराखंड में एक बार फिर नौकरीशाही में फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार द्वारा करीब 39 आईएएस और अन्य पीसीएस कुल 45 अधिकारियों के तबादले किए गए है। वही कई आईएएस अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। इस संबंध में आज देर शाम राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए है।
मुख्यमंत्री की सचिव आर. मीनाक्षी की जगह दीपक रावत को इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। शैलेश बगौली की जगह रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है। आर. मीनाक्षी की जगह पंकज कुमार पांडेय नये श्रम सचिव और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नये अध्यक्ष होंगे। सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। जिन अधिकारियों के विभाग बदले गये हैं उनमें एक आईएफएस और पांच पीसीएस अधिकारी शामिल हैं।