मुनिकीरेती क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान, 56 मकान मालिकों के किये चालान

रिपोर्ट: पिंकी कश्यप।
एसएसपी के निर्देश पर मुनिकीरेती क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान, 56 मकान मालिकों के किये चालान, 5.60 लाख वसूला जुर्माना।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती पुलिस ने अभियान चला कर किराएदारों का सत्यापन न करने वाले 56 मकान मालिकों का 5.60 लाख रुपए का चालान कर जुर्माना किया गया।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बीते सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया था कि मुनिकीरेती क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिसके लिए उन्होंने सघन सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते आज मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह के नेतृत्व में क्षेत्र में मकान मालिकों, होटल कर्मचारी व अन्य क्षेत्र में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है। सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है। 56 मकान मालिकों का चालान किया गया। 74 मकान मालिकों का भौतिक सत्यापन किया गया था। सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों पर 5.60 लाख रुपए जुर्माना किया गया।



