शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मुनिकीरेती पुलिस का डंडा, 36 वाहन सीज, 119 के किये चालान

ऋषिकेश: मुनिकीरेती पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ देर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और नियमों का उल्लघंन करने वाले 36 दुपहिया वाहन मालिकों के वाहन सीज किए गए। साथ ही 119 वाहनों के चालान भी किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में यह शिकायत मिल रही थी की रात्रि के समय काफी लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं जिस कारण आम नागरिक को परेशानी होती है। जिस पर स्थानीय पुलिस को यह निर्देश दिए गए की व्यापक अभियान चलाकर ऐसे वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई की जाय। शुक्रवार की रात को प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश साह के नेतृत्व में शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान हेतु अलग-अलग चेकिंग टीमों का गठन किया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, किशन देवरानी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया। चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों जिसमे शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राइविंग करने वाले, हुड़दंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध एमबी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 36 मोटरसाइकिल व स्कूटी को सीज किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 08 चालान न्यायालय तथा 75 चालान पर 37500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। उक्त अभियान में चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, चौकी प्रभारी व्यासी धनंजय सिंह, उप निरीक्षक दीपिका तिवारी शामिल रहे।



